सिंधी गुरु के नाम से जल्द चलेगी ट्रेन
लखनऊ (ब्यूरो)। सभी धर्मों के देवी-देवताओं के नाम से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। धार्मिक स्थलों का नाम रखा गया है। इसी तर्ज पर सिंधी समाज के धर्म गुरु संत कंवर राम साहिब जी के नाम से केंद्र सरकार ट्रेन चलाने की घोषणा करें। ये मांग संत कँवर राम मिशन (भारत) की ओर से संत सखी बाबा आसूदाराम साहिब के 55वें निर्वाण महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को आलमबाग स्थित संत बाबा आसूदा राम आश्रम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की गई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वो इसको लेकर आश्वासन नहीं देंगे लेकिन यकीन दिलाना चाहता हूं कि सिंधी समाज के लोगों की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस खास मौके पर सिंधी धर्मगुरु श्री साईं चाण्ड्रू साहिब, साईं मोहनलाल, साईं हरीशलाल, साई किशन लाल मौजूद मंच पर उपस्थित रहे। इस खास मौके पर…
View original post 178 more words
Hello
LikeLike